DNA : खिलोंजिया और मिया समुदाय में फर्क क्या है ?
Jul 07, 2022, 07:45 AM IST
असम में मुस्लिम समुदाय दो वर्गों में बंटा हुआ है. एक समुदाय को खिलोंजिया मुस्लिम कहते हैं. और दूसरे समुदाय को मिया मुस्लिम कहते हैं. खिलोंजिया मुस्लिम वो हैं जिन्हें मूल रूप से असम का ही माना जाता है. जबकि मिया मुस्लिम वो हैं जो बांग्लादेश से घुसपैठ करके भारत आए हैं.