DNA: संविधान के किस पन्ने पर `दंगे की छूट`?
Jun 15, 2022, 07:11 AM IST
हमारे देश में एक खास वर्ग के लोग अब ये आरोप लगा रहे हैं कि 10 जून को जुमे की नमाज के बाद दंगे फैलाने वाले लोगों को बेवजह परेशान किया जा रहा है और लोकतंत्र में विरोध प्रदर्शन का अधिकार सबको होना चाहिए. ऐसे में ये समझना बेहद जरूरी है कि दंगों में और विरोध प्रदर्शन में क्या फर्क होता है.