DNA: प्रदूषण कम करने का नायाब तरीका!
Dec 01, 2022, 23:30 PM IST
पर्यावरण कार्यकर्ता के ग्रुप ने एक ही रात में 8 देशों के कुल 18 शहरों में SUVs गाड़ियों के टायरों में से हवा निकाल दी है. यह काम टायर एक्सटिंग्विशर्स नामक समूह ने किया है. इस समूह का कहना है कि SUV एक जलवायु आपदा है और वायु प्रदूषण का कारण बनती है. इस ग्रुप ने पिछले महीने पहली बार एक साथ 900 गाड़ियों के टायर से हवा निकाली थी.