DNA: UPYogi on Zee - एक्सीडेंटल हिंदू ही भगवा को सांप्रदायिकता का प्रतीक मानते हैं - योगी
Dec 23, 2021, 02:31 AM IST
प्रधानमंत्री मोदी के काशी दौरे को लेकर पूछे गए सवाल कि पीएम और सीएम दोनों भगवा पहनकर क्या संदेश देना चाहते थे, पर जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि जो एक्सीडेंटल हिंदू हैं वही भगवा को सांप्रदायिकता का प्रतीक मानते हैं.