DNA: समंदर में डूबे टाइटैनिक के मलबे का वीडियो
Feb 16, 2023, 23:18 PM IST
टाइटैनिक का जहाज 111 वर्ष पहले समंदर में डूब गया था. इस हादसे में 1500 लोगों की मौत हो गई थी. टाइटैनिक के डूबने पर हॉलिवुड की फिल्म भी बन चुकी है. इस फिल्म की 25 वीं वर्षगांठ के अवसर पर टाइटैनिक के जहाज के मलबे का एक दुर्लभ वीडियो आया है.