DNA Video: `सरनेम` सुनकर `जजमेंटल` हो गए मास्टर साब
Nov 29, 2022, 23:14 PM IST
कर्नाटक के उडुपी में एक क्लासरूम का वीडियो सामने आया है. जिसमें टीचर ने पहले छात्र से उसका नाम पूछा था. लेकिन जब छात्र ने अपना नाम बताया, तो टीचर ने उसकी तुलना 26/11 में शामिल आतंकवादी अजमल कसाब से कर डाली. जिसके बाद छात्र भड़क गया और उसने शिक्षक को आईना दिखा दिया.