DNA: सुबह 4 बजे सामूहिक अलार्म से उठेगा हरियाणा!
Dec 28, 2022, 23:52 PM IST
हरियाणा में शिक्षा मंत्री का मानना है कि सुबह 4 बजे बच्चों को उठाना उनके शिक्षा और विकास के लिए बहुत जरुरी है. इसके लिए मंदिर, मस्जिद पर लाउडस्पीकर पर चीखकर बच्चों को उठाना सरकार की जिम्मेदारी है. DNA में देखिए बोर्ड परीक्षाओं के लिए हरियाणा सरकार की 'लाउडस्पीकर योजना'!