DNA: `गुब्बारा` मारने निकले, UFO टकरा गया
Feb 13, 2023, 23:21 PM IST
अमेरिका के मोंटाना में अमेरिकी एयरबेस के पास दिखा संदिग्ध गुब्बारा था. जिसके बाद अमेरिकी लड़ाकू विमान ने इसे हवा में ही मार गिराया था. अमेरिकी रक्षा मंत्रालय के अनुसार ये चीन का जासूस है. तो वहीं एक हफ्ते में UFO दिखने की चौथी घटना है.