DNA: संसद द्वारा पास किए गए कृषि कानूनों को रद्द करने के क्या नुकसान होंगे?
Sat, 20 Nov 2021-7:11 am,
हमारे देश का एक खास वर्ग जो जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को फिर से बहाल करने की मांग करता है अब उसे भी ऐसी गलतफहमी हो सकती है कि अगर वो भी सड़कों को ऐसे ही बंद करके बैठा रहे और केन्द्र पर दबाव बनाता रहे तो कश्मीर में भी एक दिन पुरानी व्यवस्था लौट सकती है.