DNA: Gas cylinder के दाम कम होने के बाद क्या बोली देश की जनता ?

Aug 30, 2023, 23:23 PM IST

जिस तरह त्यौहार के सीज़न में Online Shopping कंपनियां, ग्राहकों Festive Season Discount देती हैं । उसी तरह चुनाव के सीज़न में सरकारें, आम जनता को Election Season Discount देती हैं, Loksabha Chunav से पहले सिलेंडर के दाम कम होने पर लोगों ने सरकार से Petrol Diesel के दाम कम करने की मांग की है, वहीं कुछ लोगों का कहना है कि 800-900 रुपये बढ़ाकर 200 रुपये कम देना जनता के साथ चीटिंग है।

More videos

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link