DNA: 1951 के First General Elections से अब तक India में क्या-क्या बदला?
Oct 27, 2021, 23:30 PM IST
भारत का पहला आम चुनाव 1951-52 में हुआ था, हालांकि चुनाव आयोग की स्थापना जनवरी 1950 में हुई थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि चुनाव आयोग ने जल्द ही ये पाया कि भारत के आकार के देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना आसान नहीं होगा। जानिए तब और अब के चुनावी मुद्दों में क्या फर्क है।