DNA : कंट्रोल डेमोलिशन तकनीक क्या है जिससे गिराए जाएंगे ट्विन टावर?
Aug 24, 2022, 00:49 AM IST
नोएडा में बने सुपरटेक के ट्विन टावर इन दिनों चर्चा में है. सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद ये दोनों टावर 28 अगस्त को गिराए जाने हैं. इन्हें गिराने के लिए कंट्रोल डिमॉलिशन तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा. इन दोनों टावर को गिराने के लिए करीब 3700 किलोग्राम विस्फोटक लगाया गया है.