DNA : क्या है पाकिस्तान के K-2 प्लान का कच्चा चिट्ठा ?
Nov 07, 2022, 23:50 PM IST
कनाडा में, खालिस्तान रेफरेंडम के नाम पर भारत की संप्रभुता के खिलाफ एक साजिश रची गई है. इस साजिश में 70 हजार से ज्यादा खालिस्तान समर्थक शामिल हुए. इसमें भारत विरोधी नारेबाजी की गई. इस तरह के रेफरेंडम करवाकर खालिस्तानी आतंकी, भारत के टुकड़े करने का जो सपना पाले हुए है, उसका पूरा होना नामुमकिन है. इस बार भारत को परेशान करने के लिए एक नया प्लान लॉन्च किया है. DNA में देखिए ISI के इसी K-2 प्लान का टेस्ट.