DNA : क्या है वो घोटाला जिसमें संजय राउत बुरे `फंस` गए हैं
Aug 02, 2022, 00:22 AM IST
पात्रा चॉल जमीन घोटाले में शिवसेना नेता संजय राउत को गिरफ्तार कर लिया गया है. वो अब 4 अगस्त तक ED की कस्टडी में रहेंगे. लेकिन इस पूरे मामले को ऐसे पेश किया गया कि जैसे ED संजय राउत को विपक्ष में होने की सजा दे रही है. इस रिपोर्ट में जानिए क्या है पात्रा चॉल जमीन घोटाला?