DNA : श्रद्धा और आफताब के संबंधों का सच क्या है?
Nov 15, 2022, 23:51 PM IST
श्रद्धा मर्डर केस में अभी तक यही पता चला है कि श्रद्धा का मर्डर आफताब ने किया. इसके बाद श्रद्धा की लाश 35 टुकड़ों में काटकर एक फ्रिज में रखा गया. अभी तक वो हथियार नहीं मिला है जिससे श्रद्धा के टुकड़े किए गए. इस DNA रिपोर्ट में देखिए श्रद्धा मर्डर के अनसुने सवाल?