DNA: Mandoli Jail में Conman Sukesh Chandrasekhar के पास से ऐसा क्या मिला जो अधिकारी भी रह गए हैरान?
Feb 23, 2023, 23:07 PM IST
DNA: Sukesh Chandrasekhar की जेल सेल की कोठरी से लग्जरी सामान मिला है. जिसे देखकर अधिकारी भी हैरान रह गए. Mandoli Jail के सीसीटीवी फुटेज में छापेमारी के बाद जेल की कोठरी में Sukesh को रोता देखा गया. जेल में CRPF जवानों और अधिकारियों को Sukesh Chandrasekhar के पास से डेढ़ लाख की चप्पल और 80 हजार रुपये की जींस के साथ लाखों का सामान मिला है.