DNA : NDA और JDU के गठबंधन टूटने के ऐसे मिले थे संकेत
Aug 10, 2022, 01:46 AM IST
नीतीश कुमार ने आज अपनी 21 महीने पुरानी सरकार का स्ट्रक्चर लिया है. उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़कर एक बार लालू प्रसाद यादव की RJD से नाता जोड़ लिया है. ये भूलकर कि लालू यादव के बेटों से परेशान होकर उन्होंने महागठबंधन का साथ छोड़ा था. नीतीश ने आज फिर भतीजे तेजस्वी यादव को गले लगा लिया.