DNA : चाइनीज मांझे के `आतंक` पर बैन कब?
Aug 09, 2022, 01:00 AM IST
इस DNA रिपोर्ट में देखिए दिल्लीवासियों के जानलेवा शौक के बारे में. ये शौक कोई और नहीं बल्कि पतंगबाजी का है. ये शौक जानलेवा इसलिए हो गया है क्योंकि आज पतंगबाज चाइनीज मांझे का इस्तेमाल करते हैं. और ये मांझा लोगों की जान का दुश्मन बन गया है.