DNA: कब टूटेगा फार्मा कंपनी-डॉक्टर्स का `ठग`बंधन ?
Aug 20, 2022, 01:43 AM IST
DOLO...एक ऐसी दवा है, जो आमतौर पर बुखार के इलाज के लिए दी जाती है. बुखार की ये दवा भारत के हर व्यक्ति की जुबान पर अचानक से नहीं चढ़ी है. इसके लिए कंपनी की ओर से 1,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए थे.