DNA: मदरसे से कहां `गायब` हुए हिन्दू बच्चे?
Aug 01, 2024, 00:06 AM IST
मध्यप्रदेश में मदरसा घोटाला चल रहा है। यहां के श्योपुर में ऐसे 56 मदरसे पाए गए हैं, जिनमें एक भी हिंदू बच्चा नहीं पढ़ रहा था। ये मदरसे हिंदू बच्चों को पढ़ाने के नाम पर सरकार से फंड ले रहे थे। यही नहीं इन मदरसों में नियमों का उल्लंघन भी किया जा रहा था। अब मध्यप्रदेश सरकार ने इन 56 मदरसों की मान्यता रद्द कर दी है।