DNA: Whiskey War -- दुनिया के सबसे विनम्र युद्ध की कहानी
Jun 21, 2022, 18:14 PM IST
ये कहानी है दुनिया के सबसे विनम्र युद्ध की जिसमें दो देशों की सेनाएं हथियारों के जरिए नहीं बल्कि Whiskey की बोतल के जरिए लड़ाई लड़ती रहीं. कनाडा और डेनमार्क की सेनाओं के बीच एक आईलैंड पर कब्जे को लेकर लगभग 50 वर्षों तक युद्ध चला. इस युद्ध के खत्म होने की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है. रिपोर्ट देखिए.