DNA: Agniveer Caste Controversy -- अब सेना से `जात-पात` की साजिश?
Jul 20, 2022, 09:19 AM IST
इस रिपोर्ट से समझिए कि कैसे राजनीति के जरिए सेना के खिलाफ दुष्प्रचार किया जा रहा है. सेना में भर्ती के लिए सरकार अग्निपथ स्कीम लेकर आई थी लेकिन अब इस पर एक नया विवाद खड़ा हो गया है. विपक्ष ने आरोप लगाया है कि सेना में भर्ती के लिए पहली बार उम्मीदवारों से उनका धर्म और जाति पूछी जा रही है.