DNA: आपका फोन जिन्दगी `कबाड़` तो नहीं कर रहा?
Thu, 20 Oct 2022-11:44 pm,
दुनिया भर में E-कचरे पर नज़र रखने वाली एक संस्था वेस्ट इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट (WEEE) के अनुसार इस साल पूरी दुनिया में करीब 5 अरब 30 करोड़ फोन फेंक दिए जाएंगे. यानी 530 करोड़ से भी ज्यादा फोन फेंक दिए जाएंगे और ये संख्या कितनी बड़ी है, इसका अनुमान आप इसी बात से लगा सकते हैं कि आज भारत की कुल आबादी करीब 130 करोड़ ही है. DNA में देखिए ई कचरे के खतरे का विश्लेषण.