DNA : अमरनाथ गुफा को लेकर मुस्लिम गड़रिए की कहानी कहां से आई?
Jul 13, 2022, 01:42 AM IST
साल 1526 से 1857 के बीच जब भारत पर मुगलों का राज था. उस समय ये इतिहास मुगलों के दरबारी इतिहासकारों के द्वारा लिखा गया. और इसमें मुगल शासकों को भारत के नायक के तौर पर भी पेश किया गया. आज भी हमारे देश के लोग अमरनाथ गुफा का वही सच जानते हैं जिसका दशकों तक हमारे देश के इतिहासकारों ने प्रचार-प्रसार किया.