DNA: बीदर में हुए बवाल के पीछे कौन?
Oct 08, 2022, 01:40 AM IST
छोटी सी बात पर धार्मिक तैनाव फैलाने वाली एक खबर कर्नाटक के बीदर से सामने आई है. कर्नाटक के बीदर में पूजा किए जाने के मसले पर दोनों समुदायों में तनाव की स्थिति है और इस बार यह तनाव ऐतिहासिक महमूद गवां मदरसे को लेकर है.