DNA: सर्दी में यूरोप को कौन पिघला रहा है?
Jan 06, 2023, 00:14 AM IST
जनवरी में यूरोप के अधिकतर हिस्सों में बर्फ़बारी होती है और भयंकर ठंड होती है लेकिन इस साल यूरोप में कई जगहों पर कम बर्फ गिरी है और कई जगहों पर तो गिरी ही नहीं. इस समय को यूरोप की सबसे गर्म सर्दियों वाला दिन बताया जा रहा है.