DNA: Rau`s IAS Academy - दिल्ली कोचिंग सेंटर में हादसा नहीं `मर्डर` हुआ है?
Jul 30, 2024, 00:14 AM IST
आज DNA में हम दिल्ली में मौत के कोचिंग सेंटर पर सिस्टम को हिलाने वाला खुलासा करने जा रहा हैं.. ये वो खुलासा है जो आपकी भी आंखें खोल देगा और यही खुलासा सिस्टम पर आपका भरोसा भी हिला देगा. सवाल लगातार पूछे जा रहे हैं कि क्या दिल्ली के कोचिंग सेंटर में तीन छात्रों की मौत पर दिल्ली पुलिस सिर्फ छोटी मछलियों को पकड़ रही है?