DNA : अमरनाथ त्रासदी का सच क्या है?
Jul 13, 2022, 01:46 AM IST
भारतीय वायुसेना और दूसरी टीमें अमरनाथ में राहत और बचाव के कार्य में जुटी हुई हैं. पिछले दिनों अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से कई श्रद्धालु बह गए थे. और इस घटना में अब तक 16 लोगों की मौत की पुष्टि भी हो चुकी है. DNA में देखिए अमरनाथ त्रासदी का सच.