DNA: ढहते जोशीमठ का गुनहगार कौन? जोशीमठ में जिंदगियों पर टूटते `पहाड़` | Joshimath Crisis
Jan 10, 2023, 22:46 PM IST
उत्तराखंड (Uttarakhand) के जोशीमठ (Joshimath) में खिसकती जमीन और दरकते मकानों की घटनाएं अब और तेजी से सामने आ रही हैं. आप खुद को खुशकिस्मत मानिए की आपका घर जोशीमठ में नहीं है. अपना घर अपने आँखों के सामने गिरते देखना और सड़क पर आने का दर्द क्या होता है? ये हम और आप नहीं समझ पाएंगे