DNA: JNU में ब्राह्मण विरोधी नारों का `मास्टरमाइंड` कौन ?
Dec 02, 2022, 23:57 PM IST
जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (दिल्ली) से एकबार फिर समाज को तोड़ने जैसी तस्वीरें और वीडियो आई है. पिछले कुछ सालों से JNU कई बार विवादों के केंद्र में रहा है. इसबार JNU कैंपस के परिसर में स्थित कई इमारतों की दीवारों पर शांति भंग करने जैसे नारे लिखे गए है. इन नारों में सनातन धर्म के दो वर्गों के खिलाफ आपत्तिजनक नारे लिखे गए थे. तो वहीं एक वर्ग के समर्थन में नारे लिखे हुए थे.