DNA: योग को इस्लाम विरोधी बताने वाले कौन?
Jun 22, 2022, 06:54 AM IST
योग किसी एक धर्म को परिभाषित नहीं करता है. योग न तो हिन्दू धर्म का है और न ही मुस्लिम धर्म का बल्कि ये तो भारतीय संस्कृति की एक विरासत है. लेकिन दुख की बात है कि दुनियाभर के इस्लामिक कट्टरपंथी इसका विरोध करते हैं.