DNA : हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर बस्ती किसने बसवाई?
Jan 05, 2023, 07:52 AM IST
हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर हक किसका है इस सवाल को लेकर जंग चल रही है. ये जंग रेलवे और उन लोगों के बीच है जिनका दावा है कि वो यहां पिछले कई दशकों से रह रहे हैं. इस रिपोर्ट में देखिए हल्द्वानी रेलवे अतिक्रमण विवाद का पूरा सच.