DNA: Mahant Narendra Giri की मौत से किसका सियासी मुनाफा?
Sep 21, 2021, 23:32 PM IST
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि सोमवार (20 सितंबर) शाम प्रयागराज में अपने बाघंबरी मठ में मृत पाए गए। महंत नरेंद्र गिरि की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत के बाद पुलिस ने आनंद गिरि को गिरफ्तार कर लिया, जिनका नाम सुसाइड नोट में दो अन्य लोगों के साथ है। इस वीडियो में जानिए आखिर इस मौत को क्यों देखा जा रहा है संदिग्ध नजरों से।