DNA: मिड डे मील में `रूखे-सूखे` सिस्टम की `मिलावट`
Sep 30, 2022, 01:11 AM IST
सरकारी स्कूलों में मिड डे मील योजना के नाम पर हमारे देश का सिस्टम और सरकारें रोजाना 11 करोड़ 80 लाख बच्चों के साथ कैसा भद्दा मजाक करती हैं. इसकी एक तस्वीर उत्तर प्रदेश के अयोध्या से आई है. वीडियो में दिख रहा है कि बच्चों को मिड डे मील के नाम पर चावल के साथ नमक दिया गया है. उनकी थाली में ना कोई सब्जी है और न ही दाल लेकिन ये मेन्यू मिड डे मील की थाली से दूर-दूर तक मैच नहीं कर रहा.