DNA: Delhi Storm -- दिल्ली में बारिश मुसीबत क्यों लगती है?
Jun 01, 2022, 13:30 PM IST
दिल्ली में आए तूफान और बारिश से 300 पेड़ उखड़ गए. हैरान करने वाली बात ये है कि ये सारे पेड़ जड़ के साथ उखड़कर सड़कों पर गिर गए. तूफान के दौरान पेड़ों को नुकसान पहुंचना कोई नई बात नहीं लेकिन इस बार जो हुआ वो थोड़ा अलग था.