DNA: `एक देश, एक चुनाव` वाले मुद्दे से क्यों भटका Indian Constitution?
Wed, 27 Oct 2021-11:30 pm,
भारत का पहला आम चुनाव 1951-52 में हुआ था, हालांकि चुनाव आयोग की स्थापना जनवरी 1950 में हुई थी। ऐसा इसलिए था क्योंकि चुनाव आयोग ने जल्द ही ये पाया कि भारत के आकार के देश में स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराना आसान नहीं होगा। जानिए तब और अब के चुनावी मुद्दों में क्या फर्क है।