DNA : चीन में क्यों भड़के iphone बनाने वाले?
Nov 24, 2022, 06:58 AM IST
DNA की ये खबर Apple प्रोडक्ट इस्तेमाल करने वालों और iphone खरीदने की मंशा रखने वालों के लिए है. हाल फिलहाल में देखा गया है कि iphone 14 या कोई भी iphone आसानी से किसी दुकान पर या फिर Apple Store पर नहीं मिल रहा है. ज्यादातर दुकानदार यही कह रहे हैं कि Apple प्रोडक्ट, मार्केट में कम हो गए हैं. तो सवाल ये है कि क्या Apple ने अपने प्रोडक्ट की मैन्युफैक्चरिंग कम कर दी है, या फिर ये कोई मार्केटिंग स्ट्रैटजी है.