DNA: खालिस्तान समर्थक भगत सिंह को दुश्मन क्यों मानते हैं?
Jul 16, 2022, 08:21 AM IST
भगत सिंह को लेकर सांसद सिमरनजीत सिंह मान ने विवादित बयान दिया है. इस बीच समझना ये भी जरूरी है कि आखिर खालिस्तान की मांग करने वाले लोगों को भगत सिंह में अपना दुश्मन क्यों दिखता है.