DNA: ठंड में मौत का सामान क्यों बनते हैं रूम हीटर?
Dec 21, 2022, 23:18 PM IST
गुरुग्राम में एक क्लब के अंदर दो लोगों की मौत हो गई थी. और दो महिलाएं बेहोशी की हालत में मिली थीं. इस क्लब में लगे हीटर की वजह से ये सब हुआ. अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी इसकी पुष्टि हो गई है. आज DNA में देखिए रूम हीटर पर विश्लेषण.