DNA: Dolo पर क्यों डोला डॉक्टरों का दिल?
Aug 20, 2022, 01:45 AM IST
DNA में आज हम बात करेंगे Covid काल में देश का फेवरेट स्नैक्स बन चुकी दवा DOLO की. आपने देखा होगा कि Covid महामारी के दौरान, बुखार के लिए केवल एक दवा खाने की सलाह दी जाती थी, वो दवा थी Dolo. यह सब अचानक नहीं हुआ इसके लिए कंपनी की ओर 1,000 करोड़ रुपए खर्च किए गए है.