DNA : अंग्रेजों से `मुक्ति` का एक और फैसला!
Sep 06, 2022, 01:52 AM IST
अब राजपथ का नाम बदलकर कर्तव्यपथ किया जा सकता है. NDMC ने 7 सितंबर को एक अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक में राजपथ और सेंट्रल विस्टा लॉन का नाम बदलने पर मुहर लगाई जा सकती है. इस DNA रिपोर्ट में देखिए सरकार ने राजपथ नाम बदलने का फैसला क्यों लिया?