DNA: पूर्वोत्तर में कांग्रेस `विलुप्त` क्यों हो गई ?
Mar 03, 2023, 00:18 AM IST
मुश्किल दौर से गुजर रही कांग्रेस की हार का सिलिसला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अब उसे पूर्वोत्तर के तीन राज्यों के विधानसभा चुनाव में निराशा मिली है, हालांकि कुछ जगहों के उपचुनावों में जीत उसको थोड़ा सुकून देने वाली है.