DNA: हार्ट अटैक इतना कॉमन क्यों हो गया?
Nov 11, 2022, 23:32 PM IST
46 साल की उम्र में टीवी एक्टर सिद्धांत वीर ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है. सिद्धांत का निधन जिम करते समय हार्ट अटैक की वजह से हुआ है. डीएनए के इस विश्लेषण में जानिए आज-कल हार्ट अटैक इतना कॉमन क्यों हो गया है.