DNA: शराब नीति सही तो AAP डर क्यों रही ?
Aug 20, 2022, 01:43 AM IST
आम आदमी पार्टी का हर नेता इस बात को लेकर कॉन्फिडेंट है कि नई शराब नीति में कोई गड़बड़ नहीं है और CBI को कुछ भी नहीं मिलेगा. आखिर नई शराब नीति में ऐसा क्या है, जो शराब के ठेकों ने कोल्ड ड्रिंक के रेट में शराब बेचना शुरु कर दिया. जानिए दिल्ली सरकार पर कौन से 4 बड़े आरोप लगे हैं.