DNA : वीर सावरकर से क्यों चिढ़ती है `टीपू` सेना?
Aug 17, 2022, 01:04 AM IST
क्या वीर सावरकर और टीपू सुल्तान के बीच कोई तुलना हो सकती है. जब देश आजादी 75वीं सालगिरह मना रहा था तभी कर्नाटक के शिवमोगा में इस विषय पर विवाद देखने को मिला. यहां दो समुदायों के बीच तनाव पैदा करके शहर में माहौल खराब करने की साजिश रची गई.