DNA: उत्तराखंड में क्यों बढ़ी लैंडस्लाइड की घटनाएं?
Aug 12, 2024, 23:46 PM IST
कुदरत के क्रोध ने उत्तराखंड के पहाड़ों को खंड-खंड कर दिया है. पहले गढ़वाल रीजन में लैंडस्लाइड की तस्वीरें आती थी. लेकिन अब ये पहाड़तोड़ आफत धीरे-धीरे पूरे उत्तराखंड में फैल गई है.