DNA: आखिर मुलायम सिंह यादव क्यों नहीं बन पाए प्रधानमंत्री?
Oct 11, 2022, 00:13 AM IST
यूपी की राजनीति के चाणक्य और समाजवादी राजनीति का ध्रुवतारा रहे मुलायम सिंह यादव का आज निधन हो गया. मुलायम सिंह राजनीति का ऐसा चेहरा थे जिनका सभी नेताओं के साथ मधुर संबंध था । इसलिए उन्होंने कांग्रेस हो या लेफ्ट, कांशीराम हो या कल्याण सिंह सबके के साथ मिलकर राजनीति की. देखिए मुलायम सिंह यादव की जिंदगी से जुड़ी ये रिपोर्ट.