DNA: Ram Navami processions -- हिंदू इलाका Vs मुस्लिम इलाका क्यों?
Apr 12, 2022, 02:32 AM IST
राम नवमी के मौके पर हमारे देश के कई राज्यों में सांप्रदायिक हिंसा हुई और शोभा यात्राओं पर हमले किए गए. लेकिन हैरान करने वाली बात ये है कि हमारे ही देश के कई लोग इन हमलों को ये कहकर जायज ठहरा रहे हैं कि राम नवमी की शोभा यात्रायें मुस्लिम इलाकों से नहीं निकाली जानी चाहिए. बड़ा सवाल है कि एक धर्मनिरपेक्ष देश में कोई भी स्थान हिंदू या मुस्लिम इलाका कैसे कहलाया जा सकता है.