DNA: बरसात ने मिटाया `ग्राम` और गुरुग्राम का फर्क
Sep 24, 2022, 01:54 AM IST
बरसात के पानी में डूबे शहरों को देखकर आपको स्मार्ट सिटी के सपने पर पानी फिरता नजर आता होगा और आप सिस्टम को कोसने लगते होंगे. लेकिन कभी आपने सोचा है कि आखिर सिस्टम देश के शहरों को बरसात के पानी में डूबने से क्यों नहीं रोकता? अब हम सिस्टम की स्मार्ट सोच का विश्लेषण करेंगे