DNA: चाइनीज लोन Apps का `धंधा` क्यों गंदा?
Aug 26, 2022, 00:46 AM IST
इंदौर में पत्नी और दो बच्चों को मारकर एक इंजीनियर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके जिम्मेदार वह चाइनीज लोन एप्स जिनसे इंजीनियर अमित यादव ने लोन ले रखा था, जिनके ऊंचे ब्याज को चुकाते-चुकाते उनकी हिम्मत जवाब दे गई.